तुलार गांव से २०किलोमीटर मरीज को लाते

दन्तेवाड़ा@ जागेश्वर नाग की रिपोर्ट:-

स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था की एक दयनीय तस्वीर बारसूर इलाके से इन्द्रावती नदी के पार बसे गांव तुलार से दिखी। जहाँ मंगनार ग्राम पंचायत से एक बुजुर्ग मरीज पिलसाराम को उसके परिजन २०किलोमीटर जंगलो में पैदल सफर तयकर बारसूर अस्पताल ले जाने की जिद्दोजहद में देखे गये। आपको बता दे कि सरकार के सारे दावे इन्द्रावती नदी के पार फैल है। लाल लड़ाकों के साम्राज्य वाले इलाके अक्सर लोग जिंदगी की जंग ऐसे ही लड़ते नजऱ आते है।

108 नही मिली स्कूटी से अस्पताल ले जाया गया

आपको बता दे कि परिजनों को 108 एम्बुलेंस की भी मदद नही मिली। जब इन्द्रावती के पार पहुँचकर परिजनों ने 108 एम्बुलेश से कॉल कर मदद मांगनी चाही तो बारसूर जिले में मंगनार पड़ता है यह कहकर उन्हें सेवा भी नही दी गयी।

◆ अक्सर ऐसे तस्वीरों का सामने आना शासन प्रशासन दोनों के दावों में पानी फेरने के लिए पर्याप्त है। तुलार गांव और मंगनार जैसे दर्जनों गांवों में एसी ही समस्या इन्द्रावती के पार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News