बीजापुर। यहां नगर पालिका क्षेत्र के शांतिनगर में बनी सड़क पंद्रह दिन में ही खराब होने का मामला अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले में भाजपा ने प्रशासन से जांच कर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की थी। लेकिन अब तक कार्यवाई नहीं होने से आहत भाजपा अब न्यायालय की शरण में जाकर परिवाद दायर करेगी।
बुधवार को भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने पत्रकारों से कहा कि नगर के शांतिनगर वार्ड 07 में प्रशासकीय स्वीकृति से 26 प्रतिशत अधिक दर पर जय माँ वेंकटेश्वरी कंस्ट्रक्शन को निविदा मिली थी। 500 मीटर की बनाई गई बीटी सड़क 15 दिन भी नहीं टिक सकी और खराब हो गई। इस मामले को लेकर भाजपा ने कलेक्टर से शिकायत कर एक ज्ञापन सौपा था और ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की गई थी। इस पर कलेक्टर ने जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन शिकायत के एक माह बीतने को है। बावजूद कार्यवाई नहीं की गई।
पत्रवार्ता में जिलाध्यक्ष मुदलियार ने आरोप लगाया कि शासन व प्रशासन के संरक्षण के चलते अब तक जांच शुरू ही नहीं कि गई है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में अगर जांच शुरू नहीं कि गई तो भाजपा कोर्ट की शरण जाकर परिवाद दायर करेगी। श्री मुदलियार ने कहा एंटी करप्शन ब्यूरो में भी शिकायत की जाएगी। पत्रवार्ता में मंडल अध्यक्ष भुवन सिंह चौहान, नंदकिशोर राणा, संजय गुप्ता, विजयलक्ष्मी मोरला व डोलेश्वर झाड़ी भी मौजूद थे।