दन्तेवाड़ा@लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान करवाने में शासन प्रशासन दन्तेवाड़ा जैसे जिलों में जहाँ दमभर प्रयास कर रहा है, वही मावोवादियो के प्रतिबंधात्मक संगठनों ने चुनावी बहिष्कार को लेकर जंगलो से शोर करते हुए शहरी इलाकों तक बहिष्कार डर दहशत मतदाताओं में डालने लग गये है। क्योकि दक्षिण बस्तर के नक्सल प्रभावित जिले दन्तेवाड़ा, सुकमा,बीजापुर में अंदुरुनी गावो में नक्सलियो के प्रभाव के चलते अधिकांशतः ग्रामीण मतदाता वोटिंग के नाम से खामोश हो जाता है।
◆