दन्तेवाड़ा@ व्यापारिक गीदम नगर में चल रहे जुआ , सट्टा और नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने पुलिस पर सनसनीखेज गंभीर आरोप लगाये है। तिवारी ने कहा कि पूर्व थाना प्रभारियों विनोद तिवारी व विजय यादव के बीते कार्यकाल में नगर में जुआ, सट्टा व नशीली दवाईयों के अवैध कारोबार में काफी हद तक लग़ाम लगा रखे थे, और पुलिस उस पर नकेल कसने में उस वक्त कामयाब भी रही । लेकिन थाना प्रभारी के बदलते ही हवा भी बदल गयी। जुआ व सट्टा खिलाने वालो व नशीली दवाइयों सहित अन्य अवैध कारोबार करने वालो का धंधा फिर से चमकने लग गया है।

अभिलाष तिवारी ने कहा कि जुआ, सट्टा व नशीली दवाईयों के अचानक बढ़े कारोबार को देखकर लगता हैं कि पुलिस से सटोरियों को क्लीन चिट मिल गयी है। जुआ और सट्टा के अवैध कारोबार से नगर के हजारों युवाओं का रुझान इस ओर बढ़ रहा है। और युवाओं का जुआ और सट्टा और नशीली दवाइयों की ओर बढ़ता रूझान उनको पतन के मार्ग पर ले जायेगा और उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर के युवा जल्दी पैसा कमाने व आगे बढ़ने के लालच में अपने काम धंधो को छोड़कर इन अवैध धंधो की ओर आकर्षित हो रहे है। नगर में जुआ व सट्टा खेलने वाली की भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसा लग रहा है जिसे नगर में कोई अंतरराज्यीय अपराधियों का गिरोह सक्रिय हो गया है। जो नगर में इन आपराधिक वारदातों को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा यदि ये अवैध धंधे शीघ्र बंद नही होते है तो इसका कड़ाई से विरोध किया जायेगा व कलेक्टर ऑफिस के सामने पुलिस विभाग व प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।अब देखने वाली बात है कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व नगर के टीआई अभिलाष तिवारी की बातों को कितनी गंभीरता से लेते है और क्या कार्यवाही करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News