दन्तेवाड़ा- दंतेवाड़ा जिले से इस वक्त नक्सलियों से जुड़ी एक बड़ी खबर ग्रामीण सूत्रों और पुलिसिया हवाले हवाले से निकल कर सामने आ रही है दरअसल मलंगीर एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सलियो में आपस में फूट दिखाई दे रही है अब नक्सली अपने ही खेमे में हत्या का खेल खेल रहे हैं,
जानकारी के मुताबिक किरन्दुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिरोली ग्राम में जनमिलिशिया कमांडर मंगल को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए मार दिया साथ ही 2 ग्रामीणों की बेदम पिटाई भी लगाई है, सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मंगल 2008 से नक्सलियों के खेमे में सक्रिय होकर मलंगीर दलम में काम कर रहा था हालांकि अब तक नक्सली मंगल के मौत की कोई पुष्ट जानकारी हमें नहीं मिल पाई है लेकिन जिस तरह से दंतेवाड़ा जिले में जिला पुलिस बल के कप्तान अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ बीते 2 महीने से सघन सर्च जंगलो में ऑपरेशन चलाकर सफल मुठभेड़ और गिरफ्तारियां करवाने में सफलता पुलिस को हासिल हुई है, हो सकता है कि नक्सली इसी वजह से बौखला कर इस तरह का कदम उठा रहे हैं। मंगल पर 1 लाख रुपये का ईनाम भी था। किन कारणों से मंगल की मौत हुई यह उजागर होना शेष है।
The Aware News