दन्तेवाड़ा- महिला बाल विकास गीदम परियोजना से एक और वायरल ऑडियो क्लिप Theaware के हाथ लगी है। जिस पर आंबा केंद्र निरीक्षण पर पहुँची सेक्टर पर्यवेक्षिका के दौरे पर आंबा कार्यकर्ता नदारत नजर आई। और जब कार्यवाही करते हुए कार्यकर्ता को पर्यवेक्षिका ने अपसेन्ट लगा दिया तो भड़की हुई कार्यकर्ता फोन पर ही पर्यवेक्षिका से अपनी भड़ास निकालने लग गई।

वायरल आडियो सुनिये इस लिंक पर

दरअसल वायरल आडियो क्लिप गीदम परियोजना की बताई जा रही है। जहाँ सेक्टर प्रभारी राजेश्वरी सिंह केंद्र निरीक्षण में कड़तीपारा पहुँची हुई थी। जहाँ सहायिका और बच्चे केंद्र में नजर आये पर कार्यकर्ता नदारत रही।
इस वायरल आडियो क्लिप मामले की पड़ताल में हमने गीदम परियोजना प्रभारी रितेश टण्डन से दूरभाष में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि शनिवार को दौरे पर राजेश्वरी गयी हुई थी। कार्यकर्ता की नाराजगी अपसेन्ट की वजह है। जबकि इससे पहले भी 2 बार विजिट पर केंद्र खाली पाया गया है।
इस तरह से फोन पर कार्यकर्ता का बर्ताव गलत है। नोटिश कार्यकर्ता के विरुद्ध जारी कर जिला स्तर पर जानकारी दी गयी है।
The Aware News