दन्तेवाड़ा- डॉक्टर्स डे के मौके पर दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव अटलबिहारी एजुकेशन हब जावंगा के आस्था विधा मंदिर में पढ़ने वाले नक्सल हिंसा पीड़ित छात्रों के साथ मनाया। इस मौके पर मेडिकल कैम्प,केरियर काउंसिलिंग, मानसिक तनाव से बचाव के सम्बंध में बच्चो को जानकारी दी। साथ ही बच्चो की शिक्षा को लेकर उज्ववल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। दरअसल आस्था विद्या मंदिर में अधिकांशतः बच्चे नक्सलियो की हिंसा से पीड़ित होकर अपने रिश्तेदारों या परिजनों को खो चुके है। एसपी ने लगभग 2 घण्टे तक कैम्प कर बच्चो के साथ समय बिताया।
साथ ही बच्चो को खासकर सायबर क्राइम की भी विशेष रूप से जानकारी दी। दन्तेवाड़ा एसपी के साथ एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना, पुलिस लाइन के आरआई लोकेश केसर, गीदम टीआई अजय सिन्हा भी पहुँचे हुए थे।
The Aware News