ब्लाक स्तरीय अधिकारी

दन्तेवाड़ा@ भोजन गुणवत्ता रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जिला शिक्षा विभाग जिलेभर में स्कुलो में बनने वाले मध्यानभोजन कि गुणवत्ता और जागरूकता के लिए कुकिंग प्रतियोगिता ब्लाक स्तर पर करवा रहा है.

श्यामगिरी संकुल विजेता

इस आयोजन के तहत कुआकोंडा ब्लाक के 14 संकुलों की प्रतियोगिता गुरुकुल अवासीय विद्यालय पोटाकेबिन क्रमांक01 में शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें मध्यान भोजन महिला समूहों व रसोइयों ने निर्धारित मीनू के अंदर ही अलग-अलग व्यंजन तैयार किये। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी वीना गौतम, बीआरसी रामकुमार महंती,एबीओ चंद्रप्रकाश चौहान के साथ मौजूद शिक्षकों व बच्चो को प्रतिभागी संकुलों के समूहों ने अपने-अपने व्यंजनों को परोसा। प्रतियोगिता में मौजूद जिला एवं ब्लाक स्तरीय निर्णायक दलो ने व्यंजनों को चखकर देखा। साथ ही ३संकुलों को स्वादनुसार प्रथम, द्वतीय और तृतीय श्रेणी में स्थान दिया

◆श्यामगिरी संकुल प्रथम स्थान पर रहा जिसे ३०००रुपये नगद पुरुस्कार व द्वतीय स्थान किरन्दुल शहरी संकुल रहा जिसे २०००रुपये नगद राशि व पोटाली संकुल को तृतीय स्थान पर १०००रुपये नगद पुरुष्कार राशि से अच्छे स्वादिष्ट व्यंजन बनाने के लिए नवाजा गया। अब तीनो टीमें अपना प्रदर्शन जिला स्तर पर होने वाली अगामी प्रतियोगिता में दिखायेगी।

कुकिंग प्रतियोगिता

इसके अतिरिक्त भी कुआकोंडा खण्ड शिक्षा अधिकारी वीणा गौतम ने अपने तरफ से २अन्य संकुलों १-१हजार व बीआरसी रामकुमार महंती ने १संकुल को१ हजार रुपये सराहना राशि अपनी तरफ से दी।

ब्लाक स्तरीय इस आयोजन में प्राचार्य चितरंजन लाल शर्मा, श्रीमती एसत्तर रानी नायक, सीआरसी मासाराम कुंजाम,मेहतर कश्यप,जयराम नाग,धर्मेंद्र यादव, शैलेन्द्र चौहान,रजक, बट्टी माड़ा, अमृतलाल कोमरे, जितेंद्र जुर्री,नंदराम शोरी,गोविंद शोरी व श्यामगिरी संकुल के सुधीर चौहान के साथ मध्यानभोजन आपरेटर दिलीप कुमार प्रताप व जिले के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News