सीआरपीएफ २२९बटा0के जवानों ने नुकनपाल मुठभेड़ में नक्सलियों को खदेड़ा…कैम्प किया ध्वस्त…भारी मात्रा में मौत का सामान हुआ बरामद
बीजापुर- बीजापुर जिले के दुर्दांत जंगल ओगलापारा (नुकनपाल) के समीप सीआरपीएफ २२९ बटालियन कि गश्तीदल पार्टी और नक्सलियों के बीच शुक्रवार सुबह तड़के 6 बजे घात लगाकर पहाड़ी टेकरी से अचानक धावा बोला दिया. जवानों ने भी मोर्चा लेते हुये जबरदस्त जबाबी कार्यवाही नक्सलियो के खिलाफ कि जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का सहारा ले भाग निकले।
◆ दरअसल सीआरपीएफ के जवान अमित कुमार कमान अधिकारी के नेतृत्व में रोजाना कि तरह निकले हुये थे. घात लगाये 25 से 30 नक्सलियों ने जवानों को बड़े एम्बुश में फंसाने की साजिश रच रखी थी. मगर जवानों की कुशल रणनीति ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पूरी तरह से पानी फेर दिया
घटना के बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग कि तो नक्सली कैम्प से भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ. जिसमें नक्सली वर्दी,कपड़े,बर्तन,प्रेशर कुकर बम, नक्सल साहित्य,बैटरी,आईईडी मैकिनिज्म जैसे सामान बरामद हुये. प्रेशर कुकर बम को जवानों ने मौके पर नष्ट करते हुए ओगलापारा(नुकनपाल) में नक्सलियों के अस्थाई कैम्प को नेस्तनाबूत कर दिया.,मुठभेड़ स्थल में कई जगह खून के निशान व घसीटे जाने के निशान देखे गये जिसकी वजह से जवान दावा कर रहे है इस मुठभेड़ में ४ से ५ नक्सलियों को गोली लगी है। घायल नक्सलियों को भी नक्सली अपने साथ जंगलो में निकाल ले गये है।