
दंतेवाड़ा@दंतेवाड़ा जिले के गीदम थानाक्षेत्र अंतर्गत छिंदनार में बने सीएफ के जवानों कैम्प में तूफान ने तबाही मचाई ।
सीएफ के 22 वी बटालियन की E कंपनी के बैरक की पूरी छत तूफान में उड़ गयी, बैरक पर पानी भर गया। एम्बेसडर सीट बैरक में ही गिर गई पर किसी जवान को चोट नही आई, पर जवानों का सारा सामान,बिस्तर,कपड़े सब पर पानी के चलते खराब हुआ।
गीदम थानाक्षेत्र की यह घटना कल देर शाम अचानक आये हवा पानी के कारण हुई है। फिलहाल सुधार कार्य जारी है।
