
दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लाक के गढमिरी गांव में शनिवार दोपहर को अचानक तेज हवा पानी के बीच अकाशीय बिजली गिरने से 03 जानवरो की मौत हो गयी। पानी से बचाव के लिए मृत जानवरो ने पेड़ के नीचे शरण ली थी। तभी पेड़ पर बिजली गिरी जिसकी चपेट में 3 गाय आ गयी।
इधर घटना की जानकारी प्रशासन को मिलते ही बचेली एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने पटवारी को मौके पर भेजकर जानवरो की अकाल मौत पर तत्काल मुवावजा प्रकरण बनाने के निर्देश दिये। जिससे पीड़ित किसानों को जल्द मृत जानवरो का मुवावजा मिल सके।
