दंतेवाड़ा- बस्तर फाईटर भर्ती प्रक्रिया अब चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सवालों के घेरे में आ गयी है। असंतुष्ट युवा इस भर्ती पूरी प्रक्रिया में सवाल खड़े कर रहे हैं। दरअसल इस भर्ती प्रक्रिया के दंतेवाड़ा जिले के चारो विकासखंड से 4000 फार्म युवाओ ने रोजगार के लिए भरे थे.जिसमें से 424 युवा परीक्षा के लिए सलेक्ट हो हुये और अंत मे फाइनल पास आउट 300 युवा ही चयन प्रक्रिया पूरी कर अंतिम फाइनल लिस्ट में आ पाये।

मगर इस चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी और असंतुष्टि बताते हुए आज सैकड़ो युवा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा के पास पहुँचे, जहाँ उन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए बताया कि इंटरव्यू में अधिक अंक अर्जित युवाओ को नही बुलाया गया वही कम अंक वाले युवाओ को बुलाया गया

इधर युवाओं की शिकायत सुन जिपं अध्यक्ष सभी युवाओं को लेकर जिला कार्यालय पहुँची, जहां कलेक्टर विनीत नंदनवार व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से मुलाकात की। तुलिका ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधायक देवती महेंद्र कर्मा की पहल का ही नतीजा है जो हमारे जिले में इतनी बड़ी संख्या में भर्ती प्रक्रिया निकली गई। मुख्यमंत्री की मंशा थी कि बस्तर फाईटर में अंदरूनी इलाकों के युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। तुलिका ने कहा की युवाओं का मानना है कि भर्ती में कुछ युवाओं को ही अंदरूनी इलाके से लिया गया है बाकी सभी चयनित प्रतिभागी आसपास के इलाकों से। बस्तर फाईटर भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी। तुलिका ने आगे कहा कि अगर भर्ती प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। युवाओं के साथ छल होने नहीं दिया जाएगा। ये भर्ती प्रक्रिया हमारे जिले के बच्चों के लिए ही निकली गई है, जिस पर हक सिर्फ हमारे जिले के बच्चों का है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता छबिन्द्र कर्मा, सलीम रजा उस्मानी, मुकेश कर्मा, मीरा भास्कर समेत अन्य युवा मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News