कोरोना-फाइट: दन्तेवाड़ा प्रशासन शक्ति से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा, इंसानों के साथ बेजुबान पशु पक्षियों तक के दाना पानी का जिम्मा संभाले हुए वीडियो पर देखे पूरी खबर
दन्तेवाड़ा- कोविड19 के संक्रमण से बने लॉक डाउन के बीच जन जीवन अस्त व्यस्त न हो जाये इसके लिए दन्तेवाड़ा प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है।
जहाँ खाद्यान्न बैंक बनाकर ग्रामीणों को निशुल्क रशद राशन मोहिय्या करवा रहा है तो वही पशुधन विभाग बेजुबान जानवरो का दाना पानी तक व्यवस्था करवाने में जुटा है।