
दंतेवाड़ा@कोविड-१९ वैश्विक महामारी के दौर में भी दंतेवाड़ा जिले में जो अधिकारी-कर्मचारी, स्वास्थ्य क्षेत्र, फंसे मजदूरों को निकालने, में चौबीसों घण्टे खतरे के बीच खड़े होकर सामना कर रहे है। उनका सम्मान चाहे पुष्पवर्षा से हो या ताली,थाली बजाकर हो या फिर दीप प्रज्वलित कर हो वह बहुत ही कम है। अब मोदी सरकार देश के कोने कोने तक कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले योद्धाओ के सम्मान में सम्मानपत्र देकर उन्हें सम्मानित कर रही है।
कुआकोंडा विकासखण्ड में एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, तहसीलदार, और जनपद सीईओ कुआकोंडा का भाजपा मंडल अध्यक्ष सोमडू जी द्वारा जनपद कार्यलय में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कुआकोंडा थाने के टीआई सलीम खाखा, कुआकोंडा स्वास्थ्य के कर्मचारियों,मीडिया रिपोर्टरों को भी सम्मानित किया गया
इस युद्ध जैसी परिस्थिति में कर्तव्य निष्ठा से जो भी अपने फर्ज को निभा रहे रहे है। वे सभी प्रेरणादायी है। सम्मान पत्र देने पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदलाल मुडामी,सुमित भदौरिया, राघवेंद्र गौतम,संजय भदौरिया के साथ और भी भाजपाई मौजूद थे। सम्मान पत्र लेते समय शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए अधिकारियों ने सम्मान पत्र लिया।
