
दंतेवाड़ा@राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल नामक हिन्दू व्यक्ति की निर्मम हत्या के विरोध में आज दंतेवाड़ा, गीदम नगर पूरी तरह से बन्द है। यह बन्द सर्व हिन्दू समाज द्वारा आह्वान किया गया है।जिसके लिये प्रशासन को पूर्व में ही लेटर देकर अनुमति मांगी गई है.
दरअसल घटना राजस्थान के उदयपुर की है जहाँ धर्म विशेष के कट्टरपंथियों ने एक निर्दोष दर्जी की इसलिये हत्या कर दीं थी क्योंकि दर्जी कन्हैयालाल के पुत्र ने निपुर शर्मा के समर्थन में शोसल मीडिया में पोस्ट डाल थी.जिसके बाद विशेष कट्टरपंथी धर्म से जुड़े दो लोगों ने कन्हैयालाल की सरेआम निर्ममता से शरीर पर 26 बार चाकुओं हत्या कर दी।

दंतेवाड़ा जिले में बन्द का सबसे व्यापक असर दिखा घटना के विरोध में दंतेवाड़ा, गीदम,नकुलनार,बचेली नगर पूरी तरह से बन्द है, लोगो ने घटना के विरोध अपनी अपनी दुकानें बंद रखी है, दोपहर को इस घटना के विरोध में पुतला दहन करने की तैयारी भी है. वैसे जानकारी के लिये बता दे इस घटना का विरोध पूरे मुल्क में हो रहा है क्योंकि यह घटना मानवता के खिलाफ है।
