दंतेवाड़ा@भाजपा मीडिया प्रभारी दंतेवाड़ा राहुल असरानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अग्निपथ योजना को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी निंदा कि है औऱ कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के मुखिया को ऐसी योजना का स्वागत करना चाहिए जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके इस तरह से बयान देना अफसोस जनक है। जिस तरह से मुख्यमंत्री ने अग्निपथ अभियान से प्रशिक्षित युवाओं को काल्पनिक दृष्टिकोण से जोड़कर देख रहे हैं। उनका यह बयान निश्चित ही बेहद ही शर्मनाक है, बहुत सारे देशो में ये योजना है औऱ इसके सार्थक परिणाम सामने आये है । प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस तरह की बातें इस अभियान को लेकर कह रहे है ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिना किसी तथ्य को जाने कुछ भी कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक संकल्पभाव के साथ युवा पीढी में राष्ट्रभक्ति का बोध और मजबूत करना चाहते है इसलिए अग्निपथ अभियान की शुरुआत की गई है। निश्चित ही इसके सार्थक परिणाम हमारे सामने होंगे और हम सामरिक रूप से और मजबूत होंगे। लेकिन कुछ राष्ट्र विरोधी शक्तियां इस अभियान के शुरु होने से पहले ही इस पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं जो उचित नहीं है। समूचा राष्ट्र इस अभियान के पक्ष में है और यह अभियान बेहद ही सफल अभियान होगा। जिसमें युवाओं की सहभागिता अधिक होगी। अग्निपथ से जुड़ने वाले युवा अपने आप को सशक्त महसूस करेंगे तथा उनके पास रोजगार से जुड़ने के विभिन्न विकल्प होंगे तथा उनके अंदर देश प्रेम औऱ राष्ट्रवाद कि जो अलख है वो औऱ मजबूत होगी | में दूरदर्शी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हु जिन्होने एक पिता के तरह देश के करोड़ो युवाओं कि चिंता कि एवं उन्होंने ये सुनहरा अवसर प्रदान किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News