दन्तेवाड़ा@ राष्ट्रीय स्वास्थ्य विभाग ने राज्य भर में संविदा सेवा जिला कार्यक्रम प्रबंधक डीपीएम की सेवा पदोन्नति बढ़ाई है। मगर दन्तेवाड़ा में पदस्थ डीपीएम सर्वजीत मुखर्जी मिशन संचालक की लिस्ट में नही है। दरअसल भ्रष्टाचार और क्रय भण्डार नियम की उलंघन में दन्तेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने 22-6-2019 को सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर को तात्कालिक सीएचएमओ एच एल ठाकुर, डीपीएम सर्वजीत मुखर्जी व लेखपाल बीएस ठाकुर के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के लिए शासकीय राशि दुरुपयोग पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की बात पत्र से लिखी थी।
◆ दन्तेवाड़ा जिला अस्पताल में डीएमएफ मद में तीनो के विरुद्ध खरीदी-बिक्री पर गंभीर अनिमित्ता के आरोप लगे थे। इसी लिए माना जा रहा है कि डीपीएम की सेवा वृद्धि रोक दी है। साथ जल्द इस मामले में बड़ी कार्यवाही भी हो सकती है।