दंतेवाडा@ देश की आजादी की ७५वी वर्षगाठ में दंतेवाडा जिले के बचेली एसडीम कार्यालय में इस बार राष्ट्ध्वज को एसडीएम कार्यालय में कार्यरत सबसे उम्रदराज भृत्य विजय भंडारी व तहसीलदार कार्यालय के भृत्य लच्छूराम सोरी ने संयुक्त रूप से फहराया. दरअसल शासकीय कार्यालय में अक्सर राष्ट्ध्वज कार्यालय के अधिकारी ही फहराते है. लेकिन बचेली एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने इस बार ध्वजारोहण के समय दोनों कार्यालयों के भृत्य को राष्ट्ध्वज फहराने को कहा जैसे ही एसडीएम ने कहा दादा आगे बढिये और ध्वजारोहण कीजिये भृत्यो की आखो में खुशी के आंसू झलकने लगे और हो भी क्यों न राष्ट्ध्वज फहराना हर भारतीय के लिए सम्मान और गौरव का क्षण होता है. इस अवसर में हर भारतीय नागरिक अपने आप को गर्वान्वित महसूस करता है.

SDM कार्यलय बचेली में ध्वजारोहण

ध्वजारोहण के बाद सारे जहा से अच्छा हिंदोस्ता हमारा गीत भी गया गया. इस अनोखी व उत्कृष्ट विचारो के पहल पर एसडीएम के कहा कि पद से नही व्यक्ति अनुभव व अपने कार्य से महान होता है। इन कर्मचारियों की सेवाओं की बदौलत हम अधिकारी नागरिकों की सेवा कर पाते है ऐसे में देखा जाए तो असली योद्धा विभाग के कर्मचारी ही है।

तिरंगा फहराने का प्रत्येक भारतीय को अधिकार है इसमे छोटा बड़ा कोई नही होता। एसडीएम ने समस्त जिले वासियों को देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस की सुभकामनाये दी है व साथ ही जिनकी वजह से आजादी मिली है उन्हें नमन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News