दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा कटियाररास वार्ड क्रमांक 03 पर मुख्य सड़क किनारे मटन मार्केट बनाकर दुकान चलाने वाले व्यवसायी मोहम्द वकील की शिकायत नगरपालिका पर पहुँचते ही पालिका ने मटन व्यवसाय में मुर्गे रखने वाली जाली को मौके पर जप्त कर 500 रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया।

दरअसल मोहम्द वकील घर के सामने ही मटन व्यवसाय चला रहा था जिसके गंदगी मोहल्ले में फैल रही थी, मगर इस कार्यवाही के बाद भी देरशाम मोहम्द वकील घर के घरवाज़े पर बेखौफ मटन काटकर लोगो को बेच रहा था।

दरअसल पालिका की खानापूर्ति कार्यवाही से मटन व्यवसायी डरा नही है, उसे पता है दुबारा फिर 500 का अर्थदण्ड पटाकर दुकानदारी जारी रखेंगे। नियमतः ऐसे मटन व्यवसाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए।

साथ ही जहाँ मटन मार्केट है वही पर उसे दुकान खोलने की हिदायत देनी चाहिए। क्योंकि मटन काटने के बाद बचे अवशेष से बीमारी फैलने का खतरा भी आसपास फैलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News