दंतेवाड़ा@ विधायक देवती महेंद्र कर्मा की अध्यक्षता में परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। नवीन जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत का गठन होने तथा छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के संशोधित आदेश के द्वारा देवती कर्मा विधायक दंतेवाड़ा को परियोजना सलाहकार मंडल के अध्यक्ष पद पर मनोनयन किए जाने के फलस्वरुप परियोजना सलाहकार मंडल की बैठक में उपस्थित सभी सदस्य गणों एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपना परिचय दिया गया ।

बैठक में विशेष केंद्रीय सहायता एवं केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत अपूर्ण कार्यों की समीक्षा के उपरांत वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृत कार्यों की आबंटन एवं प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई। जिसके अंतर्गत विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत अपूर्ण कार्य परियोजना के सुदृढ़ीकरण हेतु विषय विशेषज्ञों की भर्ती, आदिवासी हितग्राहियों की भूमि पर पशुओं के पौष्टिक आहार हेतु चारा, अजोला उत्पादन हेतु टैंक निर्माण कार्य, अजोला वितरण, परियोजना क्षेत्र के 49 आदिवासी हितग्राहियों को बैकयार्ड पोल्ट्री हेतु कुक्कुट प्रदाय शेड निर्माण, वित्तीय वर्ष 2015-16 एवं 16-17 में स्वीकृत कार्य परियोजना क्षेत्र के छात्रावास आश्रमों में निवासरत किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु प्रशिक्षित एएनएम नर्स की संविदा के आधार पर सहायक अधीक्षक के रूप में पदस्थापना कार्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दंतेवाड़ा ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में स्वीकृत लैब टेक्नीशियन प्रशिक्षण के संबंध में, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना कार्य, व्यवसायिक परिसर कम्युनिटी भवन निर्माण के संबंध, वित्तीय वर्ष 2019 में स्वास्थ्य विभाग को स्वीकृत टेकिंग मलेरिया एवं अदर वी डी सिकल सेल कार्यक्रम ट्रेडिशनल बर्थ अटेंडेंस ट्रेनिंग, एनिमल बाइट्स प्रोग्राम तथा स्वास्थ्य साथी कार्यक्रम की अपूर्णता के संबंध, फुलवारी योजना के क्रियान्वयन, क्रेडा विभाग के सोलर सुजला योजना अंतर्गत 9 हितग्राहियों को सोलर पंप स्थापना के संबंध, आदिवासी क्षेत्रों में मोबाइल हेल्थ क्लिनिक, हाट बाजार सहित के संबंध में, छात्रावास आश्रमों में सोलर एनर्जी के उपयोग के संबंध, रेशम विभाग को स्वीकृत सोलर आधारित सिंचाई विकास के संबंध, रेशम विभाग को 12 इकाई रिलिंग मशीन, आदिवासी महिला स्व-सहायता समूह को वितरण, पूर्व मैट्रिक छात्रावास आश्रमों में कंप्यूटर लैब की स्थापना, कन्या छात्रावास आश्रमों में सीसीटीवी कैमरा, छात्रावास आश्रमों में वाटर रीसाइकलिंग प्लांट एवं छात्रावास आश्रमों में पीने के पानी की सुविधा, सतही पानी का पाइप के द्वारा सिंचाई कार्य के संबंध में विषयों पर चर्चा की गयी साथ ही अपूर्ण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। अध्यक्ष जिला पंचायत तूलिका कर्मा एवं सदस्य परियोजना सलाहकार मंडल के द्वारा भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय बेरोजगारों को प्रथम प्राथमिकता दिए जाने हेतु कहा गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सीओ अश्वनी देवांगन, परियोजना प्रशासक एवं सचिव डॉ. आनंद जी सिंह, सदस्य परियोजना मंडलाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News