दंतेवाड़ा@ दंतेवाड़ा में आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर प्रदेश सरकार और दंतेवाड़ा जिला प्रशासन दोनों को शरदीय नवरात्र में मंदिर के द्वार दर्शनार्थियों के लिये बन्द करने को साजिश बताया है। श्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश की सरकार में आस्था के केंद्रों के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जबकि सरकार बहुत से संस्थान खोलकर रखी है दंतेवाड़ा में 9 दिनों तक गरबा करवाने में कोविड नियम का पालन नही होगा क्या?

इस बात का कांग्रेस सरकार और जिला प्रशासन को जबाब देना चाहिए। सरकार कहि कहि दशहरा पर्व है जो कि विश्व का सबसे चर्चित पर्व बस्तर का है। इस पर्व को खत्म करने की साजिश कांग्रेस सरकार कर रही है।इसके लिए हमारी सरकार और जिला प्रशासन से मांग है कि जिला प्रशासन मूकबधिर होकर न बैठे हमारे वनवासी भाईयो के साथ न्याय करे हमारे समाजिक समरसता सबसे बड़ा उदाहरण दशहरा पर्व है।सभी समाज के लोग उसमें समलित होते हैं।

और उसको ये सरकार खत्म करने की कोशिश कर रही है। माँ दंतेश्वरी के द्वार बंद करने की साजिश कर रही है। उसे प्रशासन खोले और कोविड नियम के तहत उसको खोले और दर्शनार्थियों को देवी दंतेश्वरी के दर्शन करने दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News