दन्तेवाड़ा- वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक-डाउन की अवधि दूसरे चरण में बढ़ाकर03 मार्च केंद्र सरकार ने कर दी है। इसी लॉक डाउन का पहला हफ्ता बेहद ही सख्त नियमो के पालनो से भरा होगा। इन्ही नियमो जो जिला पूर्णतः खरा उतरेगा और उस जिले में संक्रमण का 1 भी लक्षण नही मिलेगा। उसे चिन्हाकित कर छूट दी जा सकती हैं.

इन्ही सबको देखते हुए दन्तेवाड़ा पुलिस दन्तेवाड़ा शहर के सब्जी मार्केट पर विक्रेताओं और आम जनता से लॉक डाउन के दौरान मास्क लगाने,शोसल डिस्टेंस, बनाये रखने की अपील करते हुए आम जनता से पालन करने की समझाइश दे रही है।

इसके साथ ही अनावश्यक निर्देशो का पालन न करने और जबरन घूमने वालो पर कार्यवाही की वैधानिक चेतावनी भी दी जा रही है। टेकनार चौक पर भी यातायात नियमों का पालन करते हुए यातायात करने की समझाइश बाइको और कार चालको को दी गयी। साथ ही अतिआवश्यकता कार्यो के लिए ई पास बनाकर निकलने को वाहन चालकों को कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News