दन्तेवाड़ा-दन्तेवाड़ा जिला अस्पताल में अब कैंसर पीड़ित मरीजो को किमोथैरेपी की सुविधा जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा में ही मिलने लगेगी। किमोथैरेपी करवाना आम आदमी के बस में हमेशा नही रहता क्योंकि इसको करवाने में बड़ा खर्चा लगता है। इन्ही सबको देखते हुए दन्तेवाड़ा जिला प्रशासन में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो से पहुँचने वाले मरीजो के लिए जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा में किमोथैरेपी व पैलिएटिव केयर की सुविधा जिला अस्पताल में ही करवा दी है. इस सुविधा के कुशल संचालन के लिये चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिग भी दी गयी है.

इसी के तहत 26 फरवरी को कैंसर स्केनिग कैम्प मरीजो के लिये जिला अस्पताल द्वारा लगाया जायेगा. आयोजित कैम्प में मुंबई से वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पेढ़ारकर व राज्य नोडल अधिकारी डॉक्टर सीएम त्रिपाठी व टीम मलेरिया की जांच पर परामर्श देने पहुँचेगे। लगने वाले कैम्प के लिए कैंसर पीड़ित मरीजो को 25 फरवरी तक पंजीयन करवाना होगा.लगने वाले शिविर के लिए सीएचएमओ डॉक्टर एसपी शांडिल्य ने दन्तेवाड़ा जिले के लोगो से अपील की है कि उक्त शिविर में पहुँचकर लाभ ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News