देखिये वीडियो

दन्तेवाड़ा – दन्तेवाड़ा जिले में धान खरीदी के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन में किसानों से किए गए वादे को सरकार द्वारा पूरा नहीं किए जाने और विश्वासघात किए जाने का आरोप भाजपा द्वारा लगाया गया भाजपा प्रदेश किरनदेव के नेतृत्व में भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन दुर्गा मंच में किया और उसके बाद 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दन्तेवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम दन्तेवाड़ा एसडीएम लिंगराज सिदार को ज्ञापन सौंपा । इतना ही नहीं धरना प्रदर्शन के साथ भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए सरकार की नाकामी का आरोप भी लगाया

इन मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

धान खरीदी के संबंध में राज्य सरकार श्वेत पत्र जारी करें

किसानों से किए गए वादे के अनुसार सरकार द्वारा दाना दाना धान खरीदी की जाए

कम से कम 15 दिन खरीदी की अवधि बढ़ाया जाए

एक जांच कमेटी गठन कर लाठीचार्ज के दोषियों को पहचान कर उन्हें दंडित किया जाए

पुलिसिया लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों की मुफ्त चिकित्सा समेत उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए

सभी किसानों को टोकन उपलब्ध कराया जाए

वादों के अनुरूप किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल कीमत तुरंत दिए जाएं

जिन किसानों को टोकन नहीं मिला है उन्हें टोकन जारी कर धान खरीदी की जाए

धान खरीदी का लक्ष्य बढ़ाकर एक करोड़ मेट्रिक टन किया जाए
जबरन काटे गए रकबे को फिर से जुड़ा जाए

किसानों को 2 साल का बकाया बोना शीघ्र दिया जाए साथ ही उन्हें नो न्यूज़ जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि अगली फसल के लिए ऋण आदि प्राप्त कर सकें
किसानों के खिलाफ प्रदेश भर में दायर तमाम मुकदमों को तत्काल प्रभाव से वापस लिए

जाएंज्ञापन सौंपने में भाजपा के जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी, नंदलाल मुड़ामी, श्रवण कड़ती, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग, सुमित भदौरिया, दन्तेवाड़ा जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर के साथ तमाम जिला स्तर के क्षेत्रीय नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News