दंतेवाड़ा@ अन्नदाता किसानों के समर्थन में आज से जिला कांग्रेस कमेटी का पदयात्रा का आगाज हो गया। है। पहले दिन का पदयात्रा दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम व छविंद्र कर्मा के नेतृत्व में गीदम ब्लाक के फरसपाल के कुंडेनार से प्रारंभ हुआ। भरी दोपहर की गर्मी के बीच विधायक, जिलाध्यक्ष समेत कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में किसानों ने लगभग दस किमी की पदयात्रा की।

इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि एवं मजदूर विरोधी तीन काले कानून को वापस लेने की मांग के साथ किसानों के समर्थन में कांग्रेसियों का पदयात्रा फरसपाल पहुँचा और यहां पहले दिन का पदयात्रा का समापन हुआ। ज्ञात हो कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि एवं मजदूर विरोधी तीन काले कानून के विरोध में देश के विभिन्न किसान संगठन/यूनियन द्वारा उक्त तीनों काले कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर विगत कई दिनों से दिल्ली बार्डर पर आंदोलनरत हैं। केंद्र सरकार आंदोलनरत किसान संगठन के साथ कई दौर का वार्ता के बाद भी कोई ठोस हल नहीं निकाल पाई है।

किसानों के समर्थन में पहले दिन के पदयात्रा में सलीम रजा उस्मानी, वीरेंद्र गुप्ता, रितेश जैन, नारायण सिंह, श्रीमती सुलोचना कर्मा, श्रीमती इंद्रा शर्मा, श्रीमती पूजा साव, मृणाल राय, तपन दास, संतोष दुबे, मुकेश कर्मा, सोहन भवानी, अनिल कर्मा, श्री आशिफ रजा, मंगल यादव, श्रीमती किरण जायसवाल, अजय मरकाम, बालसिंह कश्यप, रविश सुराना, बीना साहू, कमलू अतरा, वीरकुमार नाग, नरेंद्र सोनी, नाहरुराम, श्रीमती गीतांजलि कुशवाह, कौशल्या ठाकुर, राधा नाग, शिवकुमारी ध्रुव,किरण ठाकुर, सरस्वती नाग, रजत दहिया, कमलेश वर्मा, अमृत टंडन समेत अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Aware News